भारत सरकार लगातार ऐसी योजनाएं चला रही है, जिनका मकसद आम नागरिकों को आर्थिक राहत देना और देश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाना है। इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana), जिसके जरिए लोगों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य बिजली खर्च में कमी लाना और हर घर को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है।
इसे भी पढ़ें- Weather Alert: गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
2024 में शुरू हुई थी PM Surya Ghar Yojana
साल 2024 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लोगों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाती है। इसका फायदा यह है कि एक बार सोलर सिस्टम लग जाने के बाद बिजली बिल में भारी बचत होती है और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी की जा सकती है।
कितनी जगह चाहिए सोलर पैनल के लिए
अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी छत का आकार कितना बड़ा है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 1 किलोवॉट सोलर सिस्टम के लिए कम से कम 100 वर्ग फुट जगह चाहिए। यानी अगर आप 2 किलोवॉट का सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो 200 वर्ग फुट और 3 किलोवॉट के सिस्टम के लिए 300 वर्ग फुट की जगह जरूरी होती है। ध्यान रहे कि छत पर सीधी धूप आने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पैनल सही तरह काम कर सके।
जरूरत के अनुसार चुनें सोलर सिस्टम
इस योजना में हर परिवार को अपनी आवश्यकता के अनुसार सोलर सिस्टम चुनने की आजादी दी गई है। जिन घरों में बिजली की खपत अधिक है, वे बड़े सोलर सिस्टम का चुनाव कर सकते हैं। वहीं छोटे परिवार कम क्षमता वाले सिस्टम से भी अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। इससे हर वर्ग का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है।
आवेदन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद आपको अपनी बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) का चयन करना होता है। आवेदन के बाद टेक्निकल टीम साइट विजिट करती है और छत की स्थिति व माप का मूल्यांकन कर मंजूरी देती है। इसके बाद ही इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होती है।
इसे भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: ₹12,500 सालाना निवेश कर बेटी के नाम बनेंगे ₹70 लाख!
सब्सिडी से घटेगा खर्च
सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल पर आकर्षक सब्सिडी दे रही है जिससे लोगों का आर्थिक बोझ काफी कम हो जाता है। उदाहरण के लिए, 3 किलोवॉट तक के सिस्टम पर सरकार 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है। इससे आम नागरिक भी अब आसानी से सोलर पैनल लगवा सकते हैं और लंबे समय तक बिजली खर्च से राहत पा सकते हैं।