नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर अपनी बेबाक राय रखकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि भले ही रोहित शर्मा अब भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन साल 2027 का वर्ल्ड कप बिना हिटमैन के अधूरा रहेगा। कैफ का दावा है कि रोहित दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर बतौर सलामी बल्लेबाज टीम को शानदार शुरुआत देंगे और अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों को मजबूत बनाएंगे।
कैफ ने शुक्रवार (10 अक्टूबर 2025) को एक यूट्यूब लाइव सेशन में कहा, “वो जरूर खेलेगा बॉस! कप्तानी चली गई है, लेकिन बल्लेबाजी नहीं। वर्ल्ड कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में टीम को रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी।” उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर गेंद स्विंग और बाउंस करती है, ऐसे में सिर्फ नई टीम भेजना गलती साबित हो सकता है। ऐसे हालात में रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज टीम की नींव मजबूत कर सकता है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि रोहित शर्मा का पुल और कट शॉट खेलना किसी कला से कम नहीं। बाउंस और तेज गेंदों पर रोहित की तकनीक बेहतरीन है, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है। कैफ ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर उठती गेंद को रोहित जितनी आसानी से खेलते हैं, वैसा और कोई नहीं कर पाता। उनकी बल्लेबाजी शैली उन परिस्थितियों के लिए एकदम परफेक्ट है।”
गौरतलब है कि साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 17 साल का सूखा खत्म किया था। फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए इतिहास रचा था। अब कैफ का मानना है कि वही हिटमैन 2027 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बल्ले से जादू दिखाएंगे और टीम को मज़बूत शुरुआत देंगे।
रोहित शर्मा भले ही अब कप्तान न हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनकी भूमिका खत्म नहीं हुई है। कैफ की भविष्यवाणी ने एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी है कि क्या 2027 में हिटमैन एक और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए नीली जर्सी पहनेंगे।