भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने लगाए है टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक, तीसरी बार यह कारनामा करेंगे यशस्वी जायसवाल

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। मुंबई के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने पहले दिन शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और दिन के अंत में दो विकेट पर 318 रन बनाए, जिसमें से 173 रन सिर्फ जायसवाल के बल्ले से आए। अब वह अपने करियर के तीसरे दोहरे शतक से महज 27 रन दूर हैं।

अगर जायसवाल यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। इस लिस्ट में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

वर्तमान में विराट कोहली 7 दोहरे शतकों के साथ सबसे ऊपर हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने अपने करियर में 6-6 डबल सेंचुरी जड़ी थीं। राहुल द्रविड़ ने 5 दोहरे शतक बनाए और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 4 डबल सेंचुरी के साथ चौथे स्थान पर हैं।

अगर यशस्वी जायसवाल यह दोहरा शतक पूरा कर लेते हैं, तो वह चेतेश्वर पुजारा की बराबरी करेंगे, जिनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पुजारा अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि जायसवाल टीम इंडिया के भविष्य के स्तंभ के रूप में उभर रहे हैं।

फैक्ट के तौर पर बता दें कि जायसवाल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपने हर मौके का पूरा फायदा उठाया है। उनकी तकनीक, धैर्य और अटैकिंग एप्रोच ने उन्हें बहुत कम वक्त में भारत के भरोसेमंद ओपनर के रूप में स्थापित कर दिया है। अगर उनका ये फॉर्म ऐसे ही जारी रहा, तो आने वाले वक्त में वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Comment