Ration Card: यहां पर 16 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द, सरकार मे शुरू किया प्रोसेस

Ration Card: देश में लोगों के लिए ऐसे कई जरुरी स्कीम संचालित की जा रही है, जिससे लाभ दिया जाता है। हालांकि इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए राशन कार्ड जैसे दस्तावेज का होना जरुरी है। जिसपर सदस्यों का नाम होने के वजह से लाभ मिलता है। केन्द्र सरकार के द्धारा राशन कार्ड का सत्यापन कार्य चल रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। गरीबों के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन योजना अब बड़े फर्जीवाड़े के जाल में फंस गई है। सरकार अब  16 लाख राशन कार्ड रद्द करने जा रही है।

दरअसल आप को बता दें कि राज्य सरकार की जांच में  लाखों ऐसे लोग भी योजना का लाभ उठा रहे थे जो इसके पात्र नहीं हैं। खाद्य एवं रसद विभाग ने 16.67 लाख अपात्र राशन कार्डधारकों की पहचान की है। इनमें कई बड़े किसान, वाहन मालिक और आयकरदाता शामिल हैं जो गरीबों का हक मार रहे थे।

ये भी पढ़ें-विराट कोहली ने कमाई में रोहित शर्मा को छोड़ा बहुत पीछे, 5 गुना ज्यादा अमीर हैं ‘किंग कोहली’

तो वही सरकार के जांच में यह सामने आया कि कई ऐसे लोग, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक है और जिनके पास कारें या बड़ी संपत्तियां हैं, वे भी गरीबों की लाइन में लगकर मुफ्त राशन ले रहे थे। इतना ही नहीं, जिनके पास पांच एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि है, उन्होंने भी “पात्र गृहस्थी कार्ड” बनवा रखे थे। इस गड़बड़ी ने न सिर्फ गरीबों का हक छीना, बल्कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की साख पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

अब होगी सख्त कार्रवाई

राज्य सरकार ने अब इन अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, हर जिले में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। केंद्र सरकार से प्राप्त डाटा के आधार पर जांच की जा रही है, और जिन लोगों की पात्रता गलत पाई जाएगी, उनके राशन कार्ड तत्काल निरस्त कर दिए जाएंगे। इस कदम से सरकार का उद्देश्य है कि असली हकदारों तक ही योजना का लाभ पहुंचे और सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहे।

जिलेवार जांच के आंकड़े

आप को बता दें कि खबरों में आई जानकारी के अनुसार सत्यापन के दौरान आंकड़े सामने आए है कुछ जिलों में फर्जीवाड़े का स्तर चौंकाने वाला है।

  • लखनऊ: 30,292 ऐसे लोग जिनके पास कारें हैं, फिर भी राशन योजना का लाभ ले रहे थे।
  • कानपुर: 17,741 अपात्र कार्डधारक चिन्हित हुए।
  • प्रयागराज: 16,652 लोगों की लिस्ट जारी।
  • गाजियाबाद: 13,912 अपात्र लाभार्थी मिले।
  • बरेली: 12,494 लोगों की पहचान हुई है।

वहीं, जौनपुर में सबसे ज्यादा 39,269 आयकरदाता ऐसे पाए गए जिन्होंने राशन कार्ड बनवा रखा था। प्रयागराज (36,182), गोरखपुर (31,972), आजमगढ़ (31,015) और प्रतापगढ़ (23,375) में भी हजारों अमीर लोग सरकारी राशन का लाभ उठा रहे थे।

कौन हैं राशन कार्ड के पात्र?

राज्य सरकार ने राशन कार्ड जारी करने के लिए नियम तय किए हैं।

ये भी पढ़ें-Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर स्कूल रहेंगे खुले या बंद? जानें पूरी जानकारी

  1. अंत्योदय कार्ड: यह उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये से कम है।
  2. गृहस्थी कार्ड: शहरों में रहने वालों की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम, और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  3. जो भी इन मानकों से ऊपर हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

Leave a Comment