PAN 2.0. देश में ऐसे कई दस्तावेज हैं, जो इस समय आधुनिक बनाए जा रहा है। जिसमें से पैन कार्ड को लेकर सरकार से बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने PAN 2.0 नाम से एक नई स्मार्ट व्यवस्था की शुरुआत की है, जो पुराने पैन कार्ड सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और पेपरलेस बना देगी। जी हां अब आप को कही भी भौतिक रुप से पैन कार्ड को रखने की जरुरत नहीं है। क्योंकि अब पैन कार्ड 2.0 का जारी कर दिया है। जिसे आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं।
दरअसल आप को बता दें कि सरकार ने टैक्स सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह नई प्रणाली न केवल करदाताओं के लिए प्रक्रिया को आसान बनाएगी, बल्कि सभी PAN और TAN सेवाओं को एकीकृत प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़ें-Bank Holiday: आज करवा चौथ पर कहां बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें RBI की लिस्ट
हो गई PAN 2.0 की शुरुआत
केन्द्र सरकार समान्य पैन कार्ड के जगह पैन कार्ड 2.0 को लॉन्च कर दिया है। जिससे नया PAN 2.0 कार्ड पहले की तुलना में ज्यादा टिकाऊ, सुरक्षित और आधुनिक होगा। इसमें डायनामिक QR कोड दिया जाएगा, जो पैन धारक की अपडेट जानकारी दिखाएगा। इससे कार्ड की सत्यता तुरंत डिजिटल रूप से जांची जा सकेगी। नया कार्ड PVC का होगा, जो पुराने लेमिनेटेड पेपर कार्ड की तुलना में ज्यादा मजबूत रहेगा। आप यहां पर बताए गए तरीके से मौजूदा पैन कार्ड को अपग्रेड कर सकते हैं।
PAN 2.0 के प्रमुख फीचर्स
- डायनामिक QR कोड: कार्ड स्कैन करते ही धारक की डिजिटल जानकारी तुरंत वेरिफिकेशन हो जाता है।
- एकीकृत पोर्टल: PAN, TAN, आधार लिंकिंग, सुधार और वेरिफिकेशन अब एक ही पोर्टल से।
- पेपरलेस प्रोसेस: पूरा आवेदन ऑनलाइन, किसी दस्तावेज़ की हार्डकॉपी की जरूरत नहीं।
- तेज और सुरक्षित सेवा: एडवांस साइबर सिक्योरिटी सिस्टम से डेटा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित।
पुराने PAN कार्ड का क्या होगा?
सरकार ने साफ किया है कि मौजूदा PAN कार्ड वैध रहेंगे, उन्हें दोबारा बनवाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, जो लोग नए फीचर्स जैसे QR कोड और डिजिटल वेरिफिकेशन का फायदा लेना चाहते हैं, वे अपने पुराने पैन को मुफ्त में PAN 2.0 में अपग्रेड कर सकते हैं। अगर आप 30 दिनों के भीतर आवेदन करते हैं, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद केवल ₹8.26 का मामूली शुल्क देना होगा।
PAN 2.0 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Step-by-Step Guide)
सबसे पहले आप यह पता करें कि किस एजेंन्सी के द्वारा पैन बनाया गया है, जिसमें NSDL या UTIITSL में कोई हो सकती है।
ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स का PAN 2.0 जल्द लॉन्च, हर काम होगा एक क्लिक में आसान
- सबसे पहले आप इन एजेंन्सी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “Upgrade to PAN 2.0” विकल्प चुनें।
- अपने PAN नंबर, आधार और जन्मतिथि दर्ज करें।
- OTP वेरिफिकेशन के जरिए प्रक्रिया पूरी करें।
- अगर आवेदन 30 दिनों में किया गया है तो यह बिल्कुल फ्री होगा।
- e-PAN कार्ड 30 मिनट के अंदर ईमेल पर और फिजिकल कार्ड 15–20 दिनों में आपके पते पर पहुंचेगा।