Aaj ka Mausam 10 October 2025: मैदानों से लेकर पहाड़ों तक में मौसम (weather) का मिजाज बदलता दिख रहा है. अब यूपी, बिहार में बारिश से राहत मिलने की संभावना है. लगभग पूरी तरह से मौसम (weather) साफ हो जाएगा. उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में बारिश (rain) की संभावना जताई गई है, जिसके बाद तापमान के स्तर में गिरावट होगी.
दूसरी तरफ हिमाचल और कश्मीर के कई हिस्सों में मामूली बर्फबारी (snowfall) का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आगामी दिनों में बर्फबारी (snowfall) की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है, जहां तापमान में गिरावट हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के विभिन्न राज्यों में बारिश तो कहीं राहत की चेतावनी जारी कर दी है. किस राज्य में कैसा मौसम रहेगा, जानिए रिपोर्ट.
यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो यूपी और बिहार के हिस्सों में मौसम ठंडा बना रह सकता है. उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं ने अब पूरी तरह सक्रियता पकड़ने की उम्मीद है. चलती तेज हवाओं से नमी घटने की संभावना जताई गई है. इससे यहां तापमान में धीरे-धीरे गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है.
आगामी कुछ दिनों में सर्दी का एहसास होने लगेगा. वैसे भी सुबह-शाम की सर्दी शुरू हो गई है. अक्तूबर महीने में ही दिल्ली एनसीआर में सर्दी का आगाज हो गया है. दिल्ली व इससे सटे हिस्सों में किसी तरह भी बारिश की संभावना नहीं बनी हुई है. मतलब अभी मौसम बिल्कुल साफ रहने का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इन राज्यों में मौसम का मिजाज
आईएमडी ने कुछ पहाड़ी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के करवट लेने का अलर्ट जारी किया गया है. चमोली, बागेश्वर, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिल सकता है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्य बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में कई जगह बारिश हो सकती है.