अब GST में बड़ा महाअपडेट! ऐसे चुटकियों में पता करें किन प्रोडक्ट्स पर कम हुआ टैक्स

GST. हाल में सरकार ने जीएसटी में अहम बदलाव किया है, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी कि किन प्रोडक्ट्स पर कितना टैक्स कम हुआ है, यह नहीं पता चल पाता था, अब सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है, जहां सिर्फ एक क्लिक में यह देखा जा सकेगा कि किन वस्तुओं पर टैक्स घटा है और कितनी बचत हो सकती है।

दरअसल आप को बता दें कि 22 सितंबर से लागू नई जीएसटी दरों के तहत यह पोर्टल पारदर्शिता और ग्राहक सुविधा के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अब ग्राहक खुद देख पाएंगे कि कौन-से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए हैं और किन पर अब भी पुरानी दरें लागू हैं। ऐसे पोर्टल की लगातार कमी महसूस की जा रही थी।

ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स का PAN 2.0 जल्द लॉन्च, हर काम होगा एक क्लिक में आसान

‘Saving with GST’ पोर्टल से मिलेगी सटीक जानकारी

सरकार द्वारा जारी इस नए पोर्टल savingwithgst.in का नाम है,  यहां उपभोक्ता किसी भी वस्तु की जीएसटी दरों की तुलना पहले और अब की स्थिति में कर सकते हैं। यह पोर्टल खास तौर पर उन स्थितियों में मदद करेगा, जब दुकानदार नई दरों के बावजूद पुराने दामों पर सामान बेच रहे हों।

अब ग्राहक सीधे वेबसाइट पर जाकर दरों की जांच कर सकते हैं और गलत बिलिंग की स्थिति में शिकायत भी कर सकते हैं। यह पोर्टल लोगों के लिए काफी सुविधा जनक बनाया गया है।

कई कैटेगरी दिखेगी बचत

पोर्टल पर रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों तक सभी वस्तुओं की जानकारी दी गई है। इसमें मुख्य रूप से ये श्रेणियां शामिल हैं:

  • खाद्य पदार्थ और स्नैक्स
  • घरेलू उपयोग के सामान
  • रसोई से जुड़े प्रोडक्ट्स
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स
  • कपड़े और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं

उपभोक्ता किसी भी श्रेणी में जाकर अपनी पसंद की वस्तु चुन सकते हैं और देख सकते हैं कि पुराने टैक्स की तुलना में अब कितनी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स का PAN 2.0 जल्द लॉन्च, हर काम होगा एक क्लिक में आसान

ऐसे करें पोर्टल का इस्तेमाल

  • सबसे पहले वेबसाइट savingwithgst.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे ‘Explore Products’ बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें — वहां विभिन्न श्रेणियों के प्रोडक्ट्स दिखाई देंगे।
  • जिन वस्तुओं की जानकारी चाहिए, उन्हें शॉपिंग कार्ट में जोड़ें।
  • “View Cart” पर क्लिक करते ही आपके चुने गए प्रोडक्ट्स की पुरानी और नई कीमतें दिखाई देंगी।
  • नीचे कुल टैक्स की राशि और जीएसटी के बाद की आपकी बचत का पूरा आंकड़ा दिखेगा।
  • इस पूरी प्रक्रिया में न कोई लॉगिन की जरूरत है और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क।

Leave a Comment