SCSS. देश में इस समय त्यौहार की सीजन चल रहा है, जिससे हर खुशियां का माहौल है। तो वही अगर आप के घर में कोई रिटायरमेंट हुआ है, तो यह जानकारी का गिफ्ट देकर सीनियर सिटिजन की कमाई करवा सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी की तलाश कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक बेहद भरोसेमंद विकल्प है।
इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को न केवल तय ब्याज मिलता है, बल्कि हर तीन महीने में ब्याज की राशि सीधे खाते में जमा होती है। मौजूदा ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष है जो कि सुरक्षित सरकारी स्कीमों में सबसे आकर्षक रिटर्न में से एक है।
ये भी पढ़ें-Aadhaar Update: अब आधार में मोबाइल नंबर, पता, फोटो बदलने के लिए लगेगा ज्यादा पैसा, जानें कितनी बढ़ी फीस
जानिए क्या है (SCSS)?
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सुरक्षित बचत योजना है, जिसे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंकों के माध्यम से उपलब्ध है। इसमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है। जिसकी जानकारी यहां पर आप जान सकते है।
- निवेश की पात्रता: 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति।
- निवेश की अवधि: 5 साल (जिसे एक बार 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है)।
- न्यूनतम निवेश: ₹1,000
- अधिकतम निवेश सीमा: ₹30 लाख
- ब्याज भुगतान: हर 3 महीने (तिमाही) में ब्याज खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
10 लाख पर हर महीने कितना होगी कमाई
यदि कोई सीनियर सिटीजन इस स्कीम में ₹10 लाख का निवेश करता है, तो उसे 8.2% वार्षिक ब्याज मिलेगा। ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है जिससे यानी हर तीन महीने में कुल ₹20,500 मिलेगें।
- तिमाही ब्याज: ₹20,500
- मासिक औसत आमदनी: करीब ₹6,800
- 5 साल में कुल ब्याज: लगभग ₹4.10 लाख
यानी इस निवेश से वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने तय और स्थिर आय मिलती है, जो रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को संभालने में मदद करती है।
SCSS में 20 लाख ब्याज
अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में ₹20 लाख रुपये का निवेश करता है, तो ब्याज का फायदा दोगुना हो जाता है।
- तिमाही ब्याज: ₹41,000
- मासिक औसत आमदनी: करीब ₹13,600
- 5 साल में कुल ब्याज: लगभग ₹8.20 लाख
इसका मतलब है कि ₹20 लाख निवेश करने पर निवेशक को हर महीने लगभग ₹13,000 से ज्यादा की इनकम मिलेगी।
ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स का PAN 2.0 जल्द लॉन्च, हर काम होगा एक क्लिक में आसान
दरअसल आप क बता दें कि आम नागरिकों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों को सरकार सहित कई स्कीम में अच्छा ब्याज मिलता है। जिससे यह SCSS बुढ़ापे में टेंशन फ्री कमाई का मौका दे रही है।