IND vs WI: कप्तान शुभमन गिल ने नेट्स में झोंकी पूरी ताकत, बोले– रोहित से विरासत में मिली टीम इंडिया

नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट से पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टीम इंडिया का जोश सातवें आसमान पर है। सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने नेट्स पर दो दिनों तक जमकर पसीना बहाया। गिल ने साफ कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ असली चुनौती शरीर से नहीं बल्कि दिमाग से लड़नी होगी। उनकी तैयारी देखकर साफ है कि भारत इस टेस्ट में भी पूरी ताकत से मैदान में उतरने वाला है।

गिल ने प्रैक्टिस के बाद कहा, “शारीरिक रूप से मैं ज्यादातर समय फिट रहता हूं, लेकिन मानसिक थकान कभी-कभी महसूस होती है। जब आप लगातार खेलते हैं तो खुद से उम्मीदें बढ़ जाती हैं, और उन्हें पूरा करना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है।” उनके इस बयान से यह साफ झलकता है कि वह हर मैच को एक नया लक्ष्य मानकर चलते हैं और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।

25 साल के शुभमन गिल सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के भविष्य के बड़े लीडर के तौर पर उभर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना और आईसीसी खिताब जीतना उनका सबसे बड़ा सपना है। उन्होंने कहा, “हर फॉर्मेट में खेलना और सफल होना आसान नहीं, लेकिन मेरा लक्ष्य है कि मैं भारत के लिए हर मंच पर जीत दिलाऊं।”

वेस्टइंडीज टीम भले ही बदलाव के दौर से गुजर रही हो, लेकिन गिल की नज़र सिर्फ अपनी टीम की तीव्रता और ईमानदारी पर है। उन्होंने साफ कहा, “विपक्ष कोई भी हो, हमारी तीव्रता कभी कम नहीं होती। हम अपनी ऊर्जा और आक्रामकता को बरकरार रखते हैं।” यह बयान उनके नेतृत्व की उस शैली को दर्शाता है जो हर परिस्थिति में टीम को एकजुट रखती है।

गिल ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें रोहित शर्मा से एक “मजबूत और धैर्यवान” टीम विरासत में मिली है। उन्होंने कहा, “रोहित भाई से मैंने धैर्य और खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना माहौल बनाए रखना सीखा है, और मैं इसे आगे बढ़ाना चाहता हूं।” उनकी यह सोच बताती है कि वह सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि एक ऐसे लीडर हैं जो उदाहरण पेश करते हैं।

शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में निरंतर निखार आ रहा है। इंग्लैंड सीरीज में मिली सफलता के बाद वह अब हर मैच में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। कोटला टेस्ट में भी सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी होंगी, जो टीम इंडिया को एक और शानदार जीत की ओर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Comment