Weather Update: यूपी में मौसम बदलाव के बीच आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, देखें ताजा अपडेट

Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश अब थमने लगी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अब मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार को सुबह बादलों की हलचल के बीच हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अब प्रदेशभर से मानसून की विदाई का समय आ गया है। अगले कुछ दिनों में पूरे यूपी में धूप तेज होगी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Maruti Grand Vitara अब 7 सीटर अवतार में होगी लॉन्च, नए फीचर्स के साथ ओर तगड़ी पॉवर

लखनऊ का तापमान बढ़ा

Weather Update

मंगलवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह पारा और ऊपर जा सकता है। सुबह हल्की ठंडक के बाद दोपहर में उमस बढ़ने की संभावना है।

मानसून वापसी की रेखा झांसी से शाहजहांपुर तक

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वापसी रेखा झांसी और शाहजहांपुर होते हुए पूर्वी देशांतर तक जा रही है। इसका मतलब है कि एक से दो दिन में पूरे प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे सर्दी की शुरुआत के संकेत भी मिलने लगेंगे।

तेज हवाओं और आकाशीय बिजली की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इसके साथ ही इन इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच आकाशीय बिजली (lightning) की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें- Toyota Innova Crysta EV अवतार के साथ, नए तकनीकी के साथ प्रीमियम फीचर्स और नया लुक में

गुरुवार से पूरे यूपी में साफ रहेगा मौसम

Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से प्रदेश के पूरब से लेकर पश्चिम तक आसमान साफ हो जाएगा। अब आने वाले दिनों में दिन के तापमान में वृद्धि होगी और रातें अपेक्षाकृत सुहानी रहेंगी। यह बदलाव मानसून के अंत और सर्दी की दस्तक का संकेत है।

Leave a Comment