पुराने PAN कार्ड को कहें बाय-बाय! ऐसे चुटकियों में मिलेगा नया PAN 2.0

PAN Card 2.0. अगर आपके पास पुराना पैन कार्ड है और आप इसे नए, डिजिटल और सिक्योर PAN 2.0 में बदलना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आयकर विभाग ने हाल ही में PAN कार्ड सिस्टम को और ज्यादा सुरक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए PAN 2.0 वर्जन पेश किया है। इसमें अब स्कैन करने योग्य डायनामिक QR कोड और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे फर्जीवाड़े और गलत इस्तेमाल की संभावना कम हो जाती है।

आप को बता दें कि आज के इस आधुनिक दौर में लोगों के लिए डिजिटल सेवाएं मिल रही है। जिससे सरकार भी लगातार जरुरी दस्तावेज को डिजिटल बना रही है। यहां आप जान सकते हैं, कैसे पुराने PAN कार्ड नए PAN 2.0 में अपग्रेड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे में रौंदा, राशिद और उमरजई की धमाकेदार गेंदबाजी से चटाई धुल

नए PAN 2.0 पर नई सुविधा

नए PAN 2.0 में आपको दो तरह की सुविधा मिलती है, जिससे e-PAN (डिजिटल वर्जन) को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। तो वही फिजिकल पैन कार्ड को मामूली शुल्क देकर घर पर मंगवाया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास पहले से पुराना पैन कार्ड है तो वह अभी भी पूरी तरह वैध है। लेकिन चाहें तो आप उसे नए PAN 2.0 में अपग्रेड कर सकते हैं ताकि भविष्य में सभी कामों में आसानी रहे।

PAN 2.0 क्या है?

PAN 2.0 को भारत सरकार ने टैक्सपेयर की पहचान को और सुरक्षित बनाने के लिए लॉन्च किया है। इसमें QR कोड के जरिए आपकी डिटेल्स तुरंत वेरिफाई की जा सकती हैं, जिससे फ्रॉड के केस कम होंगे और दस्तावेज़ वेरिफिकेशन भी आसान होगा। पैन कार्ड जारी करने का काम देश में दो सरकारी अधिकृत एजेंसियां करती हैं । Protean eGov Technologies Limited (NSDL) औऱ UTI Infrastructure Technology and Services Limited (UTIITSL)

ऐसे अपग्रेड करें PAN 2.0

आपके कार्ड के पीछे जो एजेंसी का नाम लिखा है, उसी के माध्यम से आपको नया PAN 2.0 अपग्रेड करवाना होगा। PAN 2.0 में अपग्रेड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका (NSDL के माध्यम से) अगर आपका पैन कार्ड Protean (NSDL) से बना है, तो नया PAN 2.0 कार्ड पाने के लिए बस यहां पर बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें सकते हैं।

  • Protean NSDL की Reprint PAN वेबसाइट पर जाएं।
  • अपना PAN नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • डिक्लरेशन स्वीकार करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आपके Masked PAN Details दिखेंगे, उन्हें वेरिफाई करें।
  • OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल/ईमेल या दोनों विकल्प चुनें।
  • OTP मिलने के बाद उसे 10 मिनट के अंदर एंटर कर वेरिफाई करें।
  • इसके बाद पेमेंट पेज खुलेगा, जहां ₹50 का शुल्क जमा करें।
  • भुगतान पूरा होने पर आपको एक Acknowledgment Slip या Receipt मिलेगी, जिसे इसे सेव कर लें।
  • 24 घंटे बाद आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि फिजिकल पैन कार्ड 15–20 दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें-New Renault Kiger अब ओर भी अधिक पॉवर और फीचर्स के साथ करेंगी धमाल, कीमत बस इतनी

फिजिकल और डिजिटल PAN में क्या फर्क है?

e-PAN पूरी तरह वैध डिजिटल दस्तावेज है, जो PDF फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। यह मुफ्त उपलब्ध है और तुरंत जारी हो जाता है। वहीं, फिजिकल पैन कार्ड एक हार्ड कॉपी होती है जिसे डाक के जरिए आपके पते पर भेजा जाता है और इसके लिए ₹50 का नाममात्र शुल्क देना होता है।

Leave a Comment