Government Scheme: केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को लाभान्वित करने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम को संचालित किया जा रहा है। इसमें आर्थिक रूप से मजबूत करने वाली और स्वास्थ्य संबंधी स्कीम शामिल हैं। हाल ही में सरकार के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी स्कीम आयुष्मान भारत के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए खास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत सभी 70 साल या उससे ज्यादा आयु के लोगों 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस स्कीम के लिए खास कार्ड जारी किया गया है। जिसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड है। अक्सर देखा जाता है कि प्राइवेट कंपनियां बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस देने से कतराती हैं। ऐसे में सरकार इस स्कीम के तहत बुजुर्गों को राहत दे रही है।
इसे भी पढ़ें: Vivo Y400 5G Review: 6000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ, कीमत ₹23,999 से शुरू
जानें कौन उठा सकता है लाभ?
बता दें सरकार इस स्कीम का लाभ 70 साल या फिर उससे ज्यादा आयु के लोगों को दे रही है। इस योजना के तहत इनकम की कोई लिमिट नहीं तय की है। इसका अर्थ है कि अमीर और गरीब दोनों वर्ग के बुजु्र्गों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलेगा। अगर आपके पास पहले से ही आयुष्मान भारत कार्ड है तो आपको एक्स्ट्रा 5 लाख रुपए तक लाभ मिलेगा।
जानें कैसे मिलेगा कार्ड
सरकार ने बताया है योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना होगा। इससे पहले आपका आयुष्मान कार्ड बना हो, लेकिन इसके लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा। आयोदन करने के लिए पीएम जन आरोग्य योजना पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। कार्ड के एक्टिवेट कराने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा।
इसे भी पढ़ें: HONOR 400 भारत लॉन्च: DSLR वाला 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, कीमतें चौंकाने वाली!
किन हॉस्पिटल में मिलेगा इलाज
बता दें आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी दोनों हॉस्पिटल में इलाज मिलेगा। इस स्कीम के तहत पैनल आदि शामिल हैं। सबसे खास बात ये है कि मरीज को अपनी जेब से एक भी रूपए खर्च नहीं पड़ेगा। इस कार्ड के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
बुजुर्ग का अलग से बनेगा आयुष्मान कार्ड
परिवार के आधार पर स्कीम लागू होती है। अगर एक परिवार में दो बुजुर्ग हैं तो दोनों को कुल 5 लाख रुपए का कवर मिलेगा। सरकार इस स्कीम से उन लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके तहत बुजुर्ग अक्सर बीमार हो जाते हैं और इलाज का खर्च भी उठाना कठिन हो जाता है। ये स्कीम सिर्फ बुजुर्गों ही सुरक्षा देती है, क्योंकि परिवार को आर्थिक बोझ से बचाती है।