राशिद खान ने ODI में रचा इतिहास, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले को पछाड़कर बने दुनिया के दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले स्पिनर

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर दुनिया को अपने टैलेंट का लोहा मनवा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। यह आंकड़ा उनके करियर का बेहद खास माइलस्टोन है, क्योंकि राशिद अब दुनिया के दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।

राशिद खान ने यह उपलब्धि सिर्फ 115वें वनडे मैच में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम था, जिन्होंने 125 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। वहीं, भारतीय लेजेंड अनिल कुंबले को इस आंकड़े तक पहुंचने में 147 मुकाबले लगे थे। राशिद ने दोनों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है, हालांकि वह पाकिस्तानी स्पिनर सकलेन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, जिन्होंने सिर्फ 104 मैचों में यह कारनामा किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही राशिद ने पहला विकेट लिया, वैसे ही उन्होंने अपने 200वें विकेट का जश्न मनाया। इसके बाद उन्होंने दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और कुल 3 विकेट झटके। इस समय उनके वनडे विकेटों की संख्या 202 तक पहुंच चुकी है।

अगर स्पिनर्स की बात करें तो 200 विकेट सबसे कम मैचों में लेने वालों की लिस्ट में सकलेन मुश्ताक टॉप पर हैं, उनके बाद अब राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर शेन वॉर्न (125 मैच), चौथे पर इंग्लैंड के आदिल रशीद (137 मैच) और पांचवें पर भारत के अनिल कुंबले (147 मैच) हैं।

राशिद खान ने 2015 में अपना वनडे करियर शुरू किया था और अब तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। मुश्किल परिस्थितियों और लगातार क्रिकेट खेलने के बावजूद उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है। 10 साल में 200 विकेट हासिल करना इस बात का सबूत है कि राशिद सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया के लिए एक मिसाल बन चुके हैं।

Leave a Comment