जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर बरकरार, मोहम्मद सिराज ने रैंकिंग में लगाई तीन पायदान की छलांग, बनाया करियर का बेस्ट रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। टीम इंडिया के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज़ हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 885 है। कुछ समय पहले वे 908 रेटिंग तक पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद थोड़ा गिरावट आई है। इसके बावजूद बुमराह की बादशाहत पर फिलहाल कोई खतरा नहीं दिख रहा। उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। यानी दोनों के बीच अभी भी अच्छा खासा फासला बना हुआ है।

वहीं दूसरी ओर, भारत के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस बार कमाल कर दिया है। सिराज ने तीन पायदान की शानदार छलांग लगाते हुए अब रैंकिंग में 12वां स्थान हासिल कर लिया है। उनकी रेटिंग अब 718 है, जो उनके करियर की अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग (career-best rating) है। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा, तो सिराज जल्द ही टॉप-10 गेंदबाजों में अपनी जगह बना सकते हैं।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में सिराज का जलवा देखने लायक था। उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर चार विकेट झटके थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उनकी लाइन और लेंथ ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। अगर वह वहां दो-तीन और विकेट हासिल कर लेते, तो शायद अभी ही टॉप-10 में जगह बना चुके होते।

अब टीम इंडिया 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेलने उतरने वाली है। सिराज के पास इस मैच में एक और मौका होगा खुद को साबित करने का और बुमराह की तरह टॉप रैंकिंग में भारतीय दबदबा कायम रखने का। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि दिल्ली की पिच पर सिराज एक बार फिर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को नचाते नज़र आएंगे।

Leave a Comment