अब नहीं लगेंगे RTO के चक्कर! घर बैठे डाउनलोड करें Driving License, जानें पूरा प्रोसेस

Driving Licence. देश में सरकार ने जब से डिजिटल इंडिया की शुरुआत की है, तो लगभग सभी दस्तावेज के लिए सरकारी ऑफिस नहीं जाना पड़ता है। जिससे पैन कार्ड, आधार कार्ड से लेकर अब ड्राइविंग लाइसेंस फोन पर मिल जाता है। जिसे पाने के लिए न किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत है, न ही लंबी लाइन में लगने की। सरकार ने परिवहन सेवाओं को डिजिटल बनाते हुए अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL) डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है।

दरअसल आप को बता दें कि DigiLocker और Parivahan.gov.in जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म के जरिए आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप।

ये भी पढ़ें-PAN Card 2.0: अब डिजिटल QR कोड वाला नया पैन कार्ड, घर बैठे ऐसे करें आवेदन

आप को बता दें कि जब आप के दस्तावेज फोन पर डाउनलोड हो जाते है, तो इसका कहीं पर प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। जिससे यहां पर बताए गए तरीके से चुटकियों में डीएल डाउनलोड कर सकते हैं।

 Parivahan पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का तरीका

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन चुका है और आप उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये सबसे आसान तरीका है।

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ब्राउजर खोलें और वेबसाइट टाइप करें 👉 https://sarathi.parivahan.gov.in
  • वेबसाइट खुलने के बाद बाईं ओर “Online Services” टैब पर क्लिक करें।
  • अब “Driving Licence Related Services” विकल्प चुनें।
  • इसके बाद अपने राज्य (State) का चयन करें।
  • नई विंडो खुलने पर नीचे स्क्रॉल करें और “Print Driving Licence” पर क्लिक करें।
  • अब अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  • जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देगा, जिसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड और सेव कर सकते हैं।
  • सिर्फ कुछ क्लिक में आपका डिजिटल DL डाउनलोड हो जाएगा।

DigiLocker से डाउनलोड करने का तरीका

अगर आप अपने सभी दस्तावेज एक जगह सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो DigiLocker बेस्ट विकल्प है। यहां से भी आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन या साइन इन करें।
  • सर्च बार में “Driving Licence” टाइप करें।
  • अब “Ministry of Road Transport and Highways” का विकल्प चुनें।
  • अपना लाइसेंस नंबर दर्ज करें और “Get Document” पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकंड में आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल रूप में डाउनलोड होकर PDF फाइल के रूप में सेव हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-EPFO Pension Update: प्राइवेट कर्मचारियों की आ गई मौज! ₹2,500 होने जा रही EPFO पेंशन

डिजिटल लाइसेंस क्यों है फायदेमंद

डिजिटल DL न सिर्फ सुविधाजनक है बल्कि कानूनी रूप से वैध (Legally Valid) भी है। अगर ट्रैफिक पुलिस डॉक्यूमेंट मांगती है, तो आप अपने फोन में मौजूद DigiLocker या mParivahan App में दिखा सकते हैं, इसे भौतिक लाइसेंस की तरह ही स्वीकार किया जाता है।

इसके साथ ही अब आपको लाइसेंस खोने या खराब होने की चिंता नहीं होती है। जिससे PDF फाइल या DigiLocker अकाउंट में सेव डॉक्यूमेंट कहीं भी, कभी भी एक्सेस किया जा सकता है।

Leave a Comment