Weather Alert – बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Aaj ka Mausam: देश के विभिन्न इलाकों में अभी भी बादलों ने डेरा जमा रखा है, जिससे तापमान (temperature) में भी गिरावट हो रही है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण राज्यों तक में जगह-जगह बारिश हो रही है. इससे तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में तो तापमान काफी नीचे आ गया है, जहां लोगों की सर्दी ठिठुरन बढ़ाने लगी है.

अभी खराब मौसम (weather) से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगले 5 दिन देश के कई हिस्सों में कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. बिजली और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए भी सावधानी बरतने की अपील की गई है. किन राज्यों में तेज बारिश होगी. नीचे मौसम से संबंधित जरूरी अपडेट जान सकते हैं.

किन राज्यों में होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो 11 अक्टूबर तक दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. तमिलनाडु, केरल, माहे, लक्षद्वीप और कर्नाटक में झमाझम बारिश (rain) हो सकती है. आईएमडी ने रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों बारिश की संभावना जताई गई है.

आईएमडी के मुताबिक, 3 से 4 दिनों तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार और झारखंड में 8 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. तूफान और 30–40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 8 अक्टूबर को बिजली के साथ तूफान की उम्मीद जताई गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 10 अक्टूबर तक असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इनके अलावा मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को बारिश और गरज की संभावना जताई गई है.

8 अक्टूबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में आगामी चार दिन तक गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, मछुआरों को 8 से 12 अक्टूबर तक कुछ समुद्री इलाकों से दूरी बनाने की सलाह दी है.

Leave a Comment