पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में बड़ा सुधार किया है। संस्था ने मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) की शुरुआत की है, जिसके तहत निवेशकों को अब पहले से कहीं अधिक लचीलापन और विकल्प दिए गए हैं। इस नए फ्रेमवर्क से एनपीएस अब म्यूचुअल फंड की तरह कार्य करेगा, जहां निवेशक अपने रिस्क प्रोफाइल और निवेश लक्ष्य के अनुसार स्कीम चुन सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- Mahindra की New XUV400, 456Km की धाकड़ रेंज ओर हाईटेक फीचर्स के साथ
क्या है मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF)
एमएसएफ की शुरुआत गैर-सरकारी एनपीएस ग्राहकों के लिए की गई है। पहले एनपीएस एक समान पारंपरिक मॉडल पर आधारित था, जिसमें निवेशकों के पास बहुत सीमित विकल्प होते थे। अब नए सिस्टम के तहत ग्राहक कम, मध्यम या उच्च जोखिम वाले निवेश विकल्पों में से अपनी सुविधा के अनुसार चयन कर सकते हैं। यह गोल-बेस्ड निवेश रणनीति प्रदान करता है और मार्केट-लिंक्ड परफॉर्मेंस पर आधारित है।
अब पहले निकासी का भी ऑप्शन
एनपीएस में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब निवेशकों को 60 वर्ष की आयु तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नए नियमों के अनुसार, सब्सक्राइबर 15 साल बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं। इस निकासी का उपयोग वे बच्चे की शिक्षा, घर खरीदने या जल्दी रिटायरमेंट जैसे अहम जीवन लक्ष्यों के लिए कर सकते हैं। इससे यह योजना और अधिक लचीली और उपयोगी बन गई है।
लागत में मामूली बढ़ोतरी
नए सिस्टम के तहत कॉस्ट स्ट्रक्चर में थोड़ा इजाफा किया गया है। अब यह मैनेज्ड एसेट्स (AUM) का 0.30% होगा। हालांकि, इसमें बढ़े हुए लचीलेपन और पारदर्शिता को देखते हुए यह परिवर्तन निवेशकों के लिए उचित माना जा रहा है। एमएसएफ के तहत पेंशन फंड कंपनियों को विभिन्न निवेशकों की जरूरतों के अनुसार विशेष स्कीम डिजाइन करने की छूट दी गई है।
प्रमुख पेंशन फंड्स की नई स्कीम्स
नए फ्रेमवर्क के तहत कई पेंशन फंड कंपनियों ने अपने-अपने इनोवेटिव निवेश विकल्प पेश किए हैं।
HDFC Pension Fund ने तीन नई स्कीम लॉन्च की हैं, इनकम फंड (50-75% इक्विटी), लोन-प्रधान फंड (100% कॉर्पोरेट लोन), और एग्रेसिव इक्विटी फंड (80-100% इक्विटी एक्सपोजर)।
Axis Pension Fund ने “Golden Years Growth Fund” नामक स्कीम पेश की है, जो 65-100% इक्विटी में निवेश करती है और जोखिम को संतुलित करने के लिए कुछ हिस्सा लोन में रखती है।
ICICI Prudential Pension Fund ने एक हाइब्रिड स्कीम शुरू की है, जिसमें 50-80% इक्विटी और 50% से कम लोन का मिक्स है। इसका उद्देश्य ग्रोथ और इनकम के बीच संतुलन बनाना है।
इसे भी पढ़ें- New Renault Triber सस्ती 7 सीटर कार, गजब के पॉवर ओर प्रीमियम फीचर्स ओर सुविधाएं से भरपूर
Kotak Mahindra Pension Fund ने “Kuber Equity Fund” लॉन्च किया है, जो 80-100% इक्विटी निवेश के साथ लॉन्ग-टर्म हाई ग्रोथ पर केंद्रित है।