युवराज सिंह फिर बना रहे नया तूफान, शुभमन-अभिषेक के बाद अब इस बल्लेबाज को तराशने में लगे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के ‘मेंटर किंग’ बन चुके युवराज सिंह अब एक और धुआंधार खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। पहले उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे सुपरस्टार तैयार किए, और अब उनकी नजरें हैं प्रभसिमरन सिंह पर। युवराज के मार्गदर्शन में इन तीनों खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। गिल इस समय भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि युवराज सिंह की पर्सनल ट्रेनिंग और मोटिवेशन ने इन दोनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाया।

अब युवराज सिंह अपनी इस सफलता की लकीर को आगे बढ़ाते हुए प्रभसिमरन सिंह को तैयार कर रहे हैं। प्रभसिमरन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए वनडे में मात्र 68 गेंदों पर 102 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे, जिससे साफ झलकता है कि उनमें भारत के अगले मैच विनर बनने की काबिलियत है।

युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग कर रहे प्रभसिमरन के खेल में जबरदस्त सुधार देखा जा रहा है। वह भी अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन के खिलाफ बेहद आत्मविश्वासी नजर आते हैं। वहीं शुभमन गिल की तरह, वह भी अब अपने खेल को हालात के मुताबिक ढालने की कोशिश कर रहे हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह युवराज ने गिल और अभिषेक को ‘इंटरनेशनल स्टार’ बनाया, उसी राह पर प्रभसिमरन भी आगे बढ़ सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहा, तो बहुत जल्द यह पंजाब का विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में धमाकेदार एंट्री करता नजर आएगा।

Leave a Comment