भारत के टू-व्हीलर मार्केट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सितंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। फेस्टिव सीजन की डिमांड और हाल ही में लागू हुए GST 2.0 टैक्स रिफॉर्म्स का फायदा कंपनी को सीधा मिला है। जहां एक्सपोर्ट्स में हल्की गिरावट देखने को मिली, वहीं घरेलू मार्केट में सुजुकी ने नया रिकॉर्ड बना दिया।
इसे भी पढ़ें- सालों बाद मार्केट में वापस आ रही है धांसू बाइक Yamaha RX100, पहले से होगी ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम
घरेलू बिक्री में 37% की भारी बढ़त
सितंबर 2025 में सुजुकी की घरेलू बिक्री 1,05,886 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 77,263 यूनिट्स की तुलना में 37.05% अधिक है। यानी कंपनी ने एक महीने में ही 28,623 यूनिट्स की अतिरिक्त बिक्री की। यह आंकड़ा कंपनी के लिए इस साल का सबसे मजबूत परफॉर्मेंस रहा।
एक्सपोर्ट्स में कमी, लेकिन कुल बिक्री में उछाल
हालांकि एक्सपोर्ट्स में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर 2024 में 21,992 यूनिट्स के मुकाबले इस साल 17,664 यूनिट्स ही निर्यात हुईं, जो 19.68% की कमी है। इसके बावजूद, घरेलू और एक्सपोर्ट्स दोनों को मिलाकर कुल बिक्री 1,23,550 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 99,255 यूनिट्स की तुलना में 24.48% ज्यादा है।
अगस्त की तुलना में भी सुजुकी की रफ्तार तेज
अगस्त 2025 में कंपनी ने 91,629 यूनिट्स बेची थीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 1,05,886 यूनिट्स पर पहुंच गया। यानी महीने-दर-महीने 15.56% की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं, एक्सपोर्ट्स 22,307 यूनिट्स से घटकर 17,664 यूनिट्स पर आ गए, लेकिन कुल बिक्री में 8.44% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Q2 FY2026 रिपोर्ट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर 2025) में सुजुकी की घरेलू बिक्री 10.63% बढ़कर 2,93,544 यूनिट्स तक पहुंची। एक्सपोर्ट्स में भी 3.82% की हल्की बढ़ोतरी हुई और यह 57,542 यूनिट्स पर पहुंचा। कुल मिलाकर Q2 में कंपनी की कुल बिक्री 3,51,086 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 3,20,769 यूनिट्स की तुलना में 9.45% अधिक है।
YTD (अप्रैल–सितंबर 2025) सेल्स एनालिसिस
YTD आधार पर सुजुकी ने मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी की घरेलू बिक्री में 10.44% और एक्सपोर्ट्स में 13.82% की बढ़ोतरी हुई है। कुल YTD बिक्री 11.01% बढ़कर 6,88,174 यूनिट्स तक पहुंच गई। यानी सुजुकी ने अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच 6.88 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 69,000 यूनिट्स ज्यादा है।
GST 2.0 बना टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर
22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 टैक्स सुधारों ने टू-व्हीलर इंडस्ट्री को नई रफ्तार दी है। अब 350cc से कम क्षमता वाली बाइक्स और स्कूटर्स पर टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। सुजुकी ने इसका फायदा ग्राहकों को दिया और अपने पॉपुलर मॉडल्स जैसे Access, Burgman Street, Avenis, Gixxer और V-Strom SX की कीमतों में 7,823 रुपये से 18,024 रुपये तक की कटौती की। कीमतों में गिरावट के चलते कंपनी के शोरूम्स पर फेस्टिव सीजन में जबरदस्त ग्राहक फुटफॉल देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में हो गई ऑफर्स की बारिश, Tata Nexon खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा है 2 लाख तक फायदा
नए लॉन्च और प्रमोशनल एक्टिविटी से बढ़ी पकड़
सितंबर 2025 में सुजुकी ने नई 2025 V-Strom SX एडवेंचर टूरर लॉन्च की, जो बाइक प्रेमियों के लिए एक खास पेशकश रही। इसके साथ ही कंपनी ने दिल्ली से शुरू होकर हिमालय तक 10 दिन की V-Strom SX हिमालयन एक्सपेडिशन भी फ्लैग ऑफ की। यह प्रमोशनल इवेंट सुजुकी राइडर्स कम्युनिटी के लिए एक एक्सक्लूसिव एडवेंचर साबित हुआ।