नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर आखिरी बार साथ खेलते नजर आने वाले हैं। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में ये दोनों दिग्गज मैदान पर उतरेंगे। यह सीरीज़ सिर्फ मुकाबला नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर भी होगी, क्योंकि इसके बाद दोनों को शायद कभी ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नहीं देखा जाएगा।
करीब 6 महीने बाद दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए वापसी करने जा रहे हैं। कोहली और रोहित का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। आंकड़े बताते हैं कि इन दोनों के बीच हमेशा जबरदस्त मुकाबला रहा है कोई दूसरे से ज्यादा पीछे नहीं।
अगर बात की जाए वनडे आंकड़ों की, तो रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 30 मैचों में 1328 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 29 मुकाबलों में 1327 रन ठोके हैं। यानी सिर्फ एक रन का फासला! शतकों में दोनों बराबरी पर हैं 5-5 सेंचुरी, लेकिन अर्धशतकों में कोहली ने रोहित को पीछे छोड़ा है, जहां कोहली के नाम 6 फिफ्टी हैं और रोहित के पास 4।
वहीं बेस्ट स्कोर की बात करें तो यहां रोहित शर्मा आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171* रन है, जबकि विराट कोहली का टॉप स्कोर 133* रहा है। दोनों का स्ट्राइक रेट भी लगभग बराबर है रोहित का 90.58 और कोहली का 89.06। यानी आंकड़ों से साफ है कि दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी क्लास और दमखम पूरी दुनिया को दिखाया है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सीरीज़ दोनों दिग्गजों के करियर का एक भावनात्मक पड़ाव होगी। फैंस की उम्मीद है कि कोहली और रोहित दोनों कम से कम एक-एक शतक जरूर जड़ेंगे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाएंगे। पहला वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों के बल्ले से एक और यादगार पारी देखने को मिल सकती है।