लक्जरी हो गई सस्ती 7-सीटर Renault Triber, बोल्ड लुक और नए फीचर्स के साथ दाम ₹5.76 लाख से शुरु!

Renault Triber facelift 2025. आज के समय में ऐसे कई लोग होते हैं, जो अपने बड़े परिवार बड़ी गाड़ियों को खरीदना चाहते है। लेकिन बजट की वजह से SUV नहीं ले पाते है। तो अब खुश हो जाइए। फ्रेंच ऑटोमेकर Renault ने भारत में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार “Renault Triber Facelift” को उतार दिया है। यह कार अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, स्पेशियस और फीचर खास हो गई है।

ग्राहकों के लिए खास बात तो यह है कि कंपनी ने इसमें CNG रेट्रोफिटमेंट का ऑप्शन भी दिया है, जिस पर 3 साल की वारंटी मिलती है। नई Triber की कीमत ₹5.76 लाख से ₹8.64 लाख (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इसकी जानकारी को पढ़कर आप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-47% Discount पर मिल रहा Samsung Galaxy A35, जानिए ऑफर की डिटेल

डिज़ाइन में हो गई बोल्ड

नई Renault Triber अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है। इसके फ्रंट में नई हेडलाइट डिजाइन, LED DRLs, नया ग्रिल, और सिल्वर बंपर सराउंडिंग दी गई है। नई 15-इंच अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक डोर हैंडल्स, और पीछे की तरफ ब्लैक-आउट टेललैंप डिजाइन इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। पीछे अब TRIBER लेटरिंग की जगह नया Renault Diamond लोगो दिया गया है, जो कार को एक फ्रेश आइडेंटिटी देता है। इस गाड़ी को सड़कों पर एक अलग पहचान मिलती है।

प्रीमियम फील और नए फीचर्स

अंदर आते ही नई Triber का केबिन पहले से ज्यादा आकर्षक और आरामदायक लगता है। ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ), और कई स्मार्ट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं।

नई Triber में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो वाइपर, ऑटो हेडलैंप, और ऑटो-फोल्डिंग ORVMs जैसे एडवांस फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए अब सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ABS, EBD और फ्रंट पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-Women’s World Cup 2025: पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया ने अंक तालिका में मचाया तहलका, देखें पूरा हाल

इंजन और परफॉर्मेंस

रेनॉल्ट ने इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 HP पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटिक) ट्रांसमिशन दोनों में पेश किया गया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट किट का विकल्प भी दिया है, जो डीलरशिप लेवल पर इंस्टॉल होगी। इस पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

Leave a Comment