Note selling earnings. आज का समय स्मार्ट बनने का है। लोग ऐसे-ऐसे कमाई के तरीके अपना रहे हैं, जो पलभर में अमीर बना देते हैं। जिससे आप भी घर बैठे बिना मेहनत के अतिरिक्त आमदनी करना चाहते हैं, तो आपके पास रखा एक पुराना नोट आपकी किस्मत बदल सकता है। जी हां, अगर आपके पास ऐसा नोट है, जिसके सीरियल नंबर में 786 अंक मौजूद हैं, तो आप उसे बेचकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। ऐसे नोटों की नीलामी ऑनलाइन होती है और लोग इन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम देने को तैयार रहते हैं।
जिससे आप के तिजोरी में 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपये का कोई ऐसा नोट है, जिसमें 786 का अंक छपा हुआ है, तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। इस खास नंबर वाले नोट को लोग लकी मानते हैं और इसके लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं।
ये भी पढ़ें-Best Mobile Phones 2025: 15000 रुपये में Best Mobile Phones, कैमरा और बैटरी दोनों दमदार
मांग में है 786 नंबर वाला नोट
इस समय एंटीक कलेक्शन का चलन तेजी से बढ़ रहा है, कई लोगों को पुराने सिक्कों और नोटों को खरीदने-बेचने का शौक होता है। कुछ लोग इसे निवेश का जरिया मानते हैं, जिससे हर हालत में अपने पास में रखना चाहते हैं। ऐसे में 786 अंक वाले नोट की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है।
दरअसल आप को बता दें कि 786 को इस्लाम धर्म में खास और शुभ माना जाता है। बहुत से लोग इसे अपने लिए लकी मानते हैं और इस नंबर वाले नोटों को अपने पास में संजोकर रखते हैं। यही वजह है कि कलेक्शन का शौक रखने वाले लोग इन नोटों के लिए बाजार में लाखों रुपये तक देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
कितनी हो सकती है कमाई?
आप को बता दें कि ऑनलाइन साइट्स पर पर ऐसे नोटों की कीमत लाखों रुपये तक पहुंच जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 786 अंक वाले नोट की बोली 3 लाख रुपये तक लग चुकी है। आप अपनी मर्जी से कीमत तय कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें-EPFO: UAN को लेकर ये गलती खड़ी कर सकती है बड़ी मुश्किल, तुरंत घर से कर लें ये काम
786 नंबर वाला नोट बेचने की प्रक्रिया
- सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं।
- अब यहां सेलर के रूप में अपना अकाउंट रजिस्टर करें।
- 786 नंबर वाले नोट की साफ-सुथरी तस्वीर खींचकर अपलोड करें।
- नोट की डिटेल्स और उसकी कीमत तय कर लिस्टिंग करें।
- इसके बाद आपका ऐड उन खरीदारों तक दिखाएगा, जो ऐसे नोटों की तलाश में हैं।
(डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई गई है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। विस्तृत जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें।)